Adieu 2021, Welcome 2022!

कठिन परीक्षाओं का साल

कभी पास, कभी फेल!

कभी संगीनियाँ, कभी खुशफहमियां

कोई पास, कोई दूर!

कभी शाबाशियां, कभी उदासीनता

कुछ पाया, कुछ खोया

क्या पाया, क्या खोया

कुछ समझ ना आया

मकड़ जाल सी उलझने

ना अंदर रह सको

ना बाहर ठहर सको

सिर्फ उधेड़ते, बुनते रहो

बीते वर्ष  का कोरोना गया नहीं और

ओमिक्रोण का स्वागत करना पड़ा

नए साल में, नयी सजधज के साथ

कब मिले निजात, कौन जाने

फिर भी नए वर्ष का उल्लास है

मन हर्षित है, साल बीत रहा है

कुछ देके, कुछ लेके, कुछ खो के

कुछ पाके, कुछ संजोके

२०२१ आंकड़ों पर शुरू हुआ

और आंकड़ों पर ही ख़तम हुआ

ज़िन्दगी ना हुई गणित हो गयी

गिनते चलो, चलते चलो, बढ़ते चलो

खुशियों के फूल खिले

आपके जीवन हजार

आये आपके जीवन में

हमेशा बहार ही बहार!

इसलिए मैं आपको देती हूँ

सबसे पहले

नये साल की शुभकामना

बार बार!

इसी सन्देश के साथ नए वर्ष २०२२ का अभिनन्दन!

One thought on “Adieu 2021, Welcome 2022!”

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s